Whatsapp कैसे चालू करें।

Whatsapp  क्या है :

Whatsapp एक प्रकार का मुफ्त का मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जो  स्मार्टफोन  पर इंस्टॉल किया जाता है। इसका उपयोग संदेश भेजने, वीडियो कॉल करने, तस्वीरें,  दस्तावेज़ इत्यादि के लिए उपयोग किया जाता है। यह इंटरनेट  के माध्यम से  काम करता है और यूजर्स को बिना किसी  अतिरिक्त शुल्क के  एक-दूसरे से  जुड़ने की सुविधा प्रदान करता है। व्हाट्सएप पर आप प्राइवेट चैट या ग्रुप चैट कर सकते हैं और अपनी लोकेशन को भी एक दूसरे के  साथ शेयर  कर सकते हैं।  इस लेख  में हम  Whtsapp के विभिन्न  प्रकार की फंक्शन के बारे में बताएंगे। इसलिए सभी फंक्शन को जानने के लिए आप इस लेख के अंत तक  पढ़े।

Whatsapp के सभी Features :-

1.वॉयस और वीडियो कॉल (Voice & Video Calls): Wharsapp पर आप किसी भी व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग बात कर सकते हो लेकिन याद रहे आप उन्हीं लोगों से वीडियो कॉलिंग बात कर सकते हैं जो आपके कॉन्टैक्ट चार्ट में हो और आप दुनिया के किसी भी कोने में हो बस आपको केवल इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिससे कि आप आसानी से एक दूसरे से वीडियो कॉलिंग बात कर सकते हो।

2.ग्रुप चैट (Group Chat): Whatsapp पर आप पर्सनल चैट या ग्रुप चैट भी कर सकते हैं पर्सनल चैट में सिर्फ दो व्यक्ति के बीच में पर्सनल चैटिंग होता है और सिर्फ वही दोनों व्यक्ति उस पर्सनल चैटिंग को देख सकते हैं जबकि ग्रुप चैट में जितने भी लोग ग्रुप में जुड़े होते हैं वह सब  चैटिंग कर सकते हैं और सभी लोग उस चैटिंग को देख सकते हैं Whatsapp ग्रुप में अधिक से अधिक आप 1030 मेंबर को ही ऐड कर सकते हैं ।

3.मीडिया शेयरिंग (Media Sharing) :-  आप अपनी गैलेरी के किसी भी फोटो को व्हाट्सएप एप्लीकेशन द्वारा किसी भी लोग को आप कहीं पर भी आसानी से शेयर कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल इंटरनेट की जरूरत होती है और Whatsapp शेयरिंग में बहुत प्रकार का फीचर जैसे कि आप एक ही फोटो को डायरेक्ट सेंड कर सकते हो या उस फोटो को आप पीडीएफ बनाकर के भी सेंड कर सकते है और आप एक दूसरे के साथ अपना लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं।

4.स्टेटस (Status):-Whatsapp अपने सभी यूजर्स  को एक विशेष प्रकार का फीचर देता है जो हर यूजर अपने प्रोफाइल में एक स्टेटस 30 सेकंड का लगा सकता है और वह स्टेटस 24 घंटा तक उसकी प्रोफाइल में रहता है और लगाया गया स्टेटस को केवल वही देख सकता है जो  उसे प्रोफाइल के कांटेक्ट में होगा।

5.ऑडियो मैसेज (Audio Messages):- ऑडियो मैसेज एक बहुत ही अच्छा व्हाट्सएप का फीचर है जैसी की जो लोग पढ़े लिखे नहीं है वह टाइपिंग नहीं कर  पाते हैं और अपने विचारों को  दूसरे तक नहीं सेंड कर पाएंगे लेकिन ऑडियो फ्यूचर उन सभी लोगों को आसान कर दिया है जो कम पढ़े लिखे हैं वह सीधे अपने माइक  को ऑन करके अपने किसी भी लोकल लैंग्वेज या किसी भी लैंग्वेज में ऑडियो रिकॉर्ड करके अपने कांटेक्ट में भेज सकते है।

6.लोकेशन शेयरिंग (Location Sharing): अगर आप किसी अनजान व्यक्ति के पास जाना चाहते हैं और आप उसका घर या पता नहीं जानते हैं तो वह व्यक्ति अपना लोकेशन आपके पास शेयर कर दे तो आप आसानी से उसके घर या पता पर जा सकते हैं इस लाइव लोकेशन शेयरिंग से बहुत से लोगों को किसी के घर या पता जाने में बहुत ही आसान होता है याद रखें अपना लाइव लोकेशन उन्हीं लोगो के साथ शेयर करें जिनको आप पूरी अच्छी तरह से जानते हैं नहीं तो आपके लाइव लोकेशन को ट्रैक करके  गलत फायदा उठा सकता है।

                Download

7.ऑनलाइन स्टेटस (Online Status): व्हाट्सएप एप्लीकेशन में आप अपने कांटेक्ट के किसी भी व्यक्ति के स्टेटस देख सकते हैं और आप भी अपने एप्लीकेशन में स्टेटस लगा सकते हैं अगर आप अपने एप्लीकेशन में स्टेटस लगते हैं तो आपके स्टेटस किन लोगों ने देखा है वह भी आपकी एप्लीकेशन में शो करेगा और कितने लोग देखे हैं वह भी काउंट होता है और आप यह भी देख सकते हैं कि वह अभी ऑनलाइन है या ऑफलाइन और यह यह भी देख सकते हैं कि वह अंतिम बार व्हाट्सएप का कब इस्तेमाल किया था इन जितने भी सेटिंग को हमने बताए हैं वह अपने अनुसार मैनेज भी कर सकते हैं ।

                              निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हम आपको व्हाट्सएप के कुछ विशेष फ्यूचर के बारे में बताएं हैं जो कि अधिकांश लोगों को इन फ्यूचर की विशेषताओं के बारे में जानकारी नहीं होती है अगर आपको इस जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इन फ्यूचर  की जानकारी हो सके।

Leave a Comment